प्राइवेट गाड़ी से चेकिंग पर निकले कप्तान, एसओ और चौकी प्रभारी समेत चार लाइन हाजिर..
गैरहाजिर मिले पुलिसकर्मियों पर एक्शन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
रात में पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी पर रखने के लिए राजधानी के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर प्राइवेट गाड़ी से चेकिंग पर निकले। राजपुर थाना क्षेत्र में गैरहाजिर मिले थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से बाकी पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

रविवार रात करीब एक बजे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर रात्रि गश्त की चेकिंग के लिए निकले थे। सबसे पहले वह राजपुर क्षेत्र में गए और ड्यूटी पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को नदारद पाया। बताया गया है कि थानाध्यक्ष मोहन सिंह चेकिंग के दौरान एसएसपी को नहीं मिले। इसके बाद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर आराघर क्षेत्र में पहुंचे। जहां चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर व एक सिपाही पूरन जोशी ड्यूटी से गायब थे। आईएसबीटी पहुंचने पर भी एक सिपाही वीरेंद्र नौटियाल गायब मिला। एसएसपी ने वायरलेस सेट पर ही चारों को लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए। इस कार्रवाई से राजधानी की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।