अपराधहरिद्वार

फर्जी भर्ती सेंटर चला रही कांग्रेस नेत्री व दो भाई सहित चार नटवरलाल गिरफ्तार..

बॉलीवुड फिल्म "स्पेशल 26 की तर्ज पर ठगी करने वाले गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़, फर्जी नियुक्ति पत्र, विभागों की मुहरे बरामद, अब तक डकार चुके एक करोड़..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कांग्रेसी नेत्री व उसके दो भाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 90 हजार की नकदी फर्जी नियुक्ति पत्र और विभिन्न विभागों की मुहरें बरामद की हैं।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने रोशनाबाद जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि गैंग 100 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को शिकार बनाते हुए 1 करोड़ से अधिक की रकम डकार चुका है। दरअसल पुलिस को पता चला कि हरिद्वार के देहात (लक्सर) क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा कई बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

फाइल फोटो: कांग्रेसी नेत्री

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने खोजबीन करते हुए पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिखाया।
—————————————-
रौब दिखाने को साथ में रखते थे फर्जी गार्ड….
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था और फिर प्रत्येक से पाँच से दस लाख रूपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। कोई शक न करे इसलिए पहले नामी होटलों में बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपयों की डिमांड की जाती थी। रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के तहत अन्य विभागों से सम्बन्धित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाते थे। जब इनके द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर बेरोजगारों द्वारा संबंधित विभाग में जाकर जानकारी करने पर वहां ऐसी कोई जॉब न होने की बात वापस इनसे कही जाती थी तब इनका कहना होता था कि इन 10% विभागीय कोटा कि कोई परीक्षा नहीं होती यह पद विभाग द्वारा अलग से भरे जाते हैं। जिस कारण बेरोजगारों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी और लोग आसानी से इनकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे। इसके साथ ही गिरोह ने अपना रौब दिखाने के लिये दो गार्ड 8000/-रू0 प्रतिमाह के वेतन पर रखे थे जिन्हें वह आर्मी की वर्दी पहनाकर अपने साथ जगह-जगह ले जाते थे ताकि किसी को कोई शक न हो।
—————————————
पुलिस टीम ने लगातार एक्टिव रह कर सटीक सूचना के आधार पर एक महिला सहित कुल 04 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलैक्ट्रोनिक सामान, नकदी, विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरों, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, 1 दर्जन से अधिक पासबुक, चेक बुक, रौब गालिब करने के लिए गार्ड ने पहनी गई फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी इत्यादि के साथ दबोचा एवं अन्य फरार की तलाश जारी है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त….
1- विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर लक्सर
2- रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी उपरोक्त
3- नितिन पुत्र चमन निवासी उपरोक्त
4- सिद्धार्थ पुत्र नवबहार निवासी धारीवाला, पथरी
—————————————
फरार अभियुक्त….
1- अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर
—————————————
बरामदगी…..
1-लैपटॉप HP कम्पनी-01
2-प्रिन्टर, सी0पी0यू0-01-01
3-फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र
4-विभिन्न विभागों की मोहरें-09
5-भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की शैक्षिक अंकतालिकायें
6-एक दर्जन से अधिक चैक बुक, पास बुक
7-नकद-₹90000/-
8-मोबाईल फोन-06
9-घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो, क्विड, सेन्ट्रो
10-गार्डों द्वारा पहनी गयी आर्मी की वर्दी व पुलिस की जैकेट
—————————————
पुलिस टीम…..
01- स्वप्न किशोर सिंह-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार
02-अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक कोतo लक्सर
03-देवेन्द्र सिंह-प्रभारी निरीक्षक कोतo रूड़की
04-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर-कोतo रूड़की
05-व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-कोतo लक्सर
06-चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल- सुल्तानपुर
07- चौकी प्रभारी नीरज रावत कस्बा लक्सर
08-उ0नि0 अमित नौटियाल कोतo लक्सर
09-उ0नि0 गीता चौहान-कोतo लक्सर
10-उ0नि0 देवेन्द्र पाल-कोतo रूड़की
11-का0 अजीत तोमर-कोतo लक्सर
12-का0 शूरवीर सिंह-कोतo लक्सर
13-का0 हमीद खान-कोतo लक्सर
14-का0 गुलशन नेगी- कोतo रूड़की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!