मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड..
ड्यूटी के प्रति संजीदगी परखने को एसएसपी ने अचानक कराई चेकिंग, गैर हाज़िर मिले एक हैड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुलजिम ड्यूटी में लापरवाही बरतना देहरादून के चार पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को जिला कारागार से न्यायालय परिसर देहरादून विचाराधीन बंदियों को लाने व ले जाने के लिए हवालात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के प्रति सजगता व संवेदनशीलता परखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसपी देहात को अकस्मात चेकिंग के लिए भेजा।
जिला कारागार सुद्वोवाला के गेट पर चेक करने पर डयूटी पर नियुक्त 29 पुलिसकर्मियों में से 04 पुलिस कर्मी सरकारी वाहन में अनुपस्थित मिले। महत्वपूर्ण व संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल राजेश, अनुज और बच्चन सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले पर जांच भी बैठा दी।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मुल्जिम ड्यूटी बेहद संवेदनशील जिम्मेदारी होती है। इसमें छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना की वजह बन सकती है। इसलिए पुलिस कर्मियों की सतर्कता पर रखने के लिए आकस्मिक चेकिंग कराई गई थी। गैरहाजिर मिले लापरवाह चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।