
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुनसान इलाकों में तमंचे के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, एक चाकू व लूटी गई बाइक बरामद की है। पूछताछ करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

दरअसल बीते दिन झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनौता निवासी रितिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून की रात मोटरसाइकिल सवार तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने इकबालपुर रोड़ पर निर्माणाधीन हाइवे के पास तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स और नगदी लूट ली। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार को सौंपी। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल पुलिसिंग के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने इकबालपुर-कुंजा रोड से चार सन्दिग्धो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 3 तमंचे, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।
—————————————-

एसपी देहात एस. के. सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जनवरी माह में भी थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गोकुलपुर देवबंद रोड पर 72 सौ रुपये की नगदी लूटी थी, इसके साथ ही चार दिन पहले छुटमलपुर सहारनपुर में भी बाइक सवार महिला व पुरुष के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।

जिसमे दो मोबाइल फोन और कान के कुंडल लुटे थे, जिस संबंध में थाना फतेहपुर में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर करौंदी भगवानपुर स्थित किराये के कमरे से लुटा गया मोबाइल फोन, नगदी, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पीली धातु की बाली आदि सामना बरामद किया गया है।
—————————————
ऐसे देते थे लूट की घटना को अंजाम……

आरोपी सुनसान इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, अगर दो या तीन मोटरसाइकिल एक साथ जाती थी तो ये लोग हमला नही करते थे, लेकिन अगर कोई अकेला व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जाता था तो उसका पीछा कर सुनसान जगह आने पर उसके घेर लेते थे और तमंचा लगाकर जो कुछ भी मिलता लूट लेते थे।
—————————————-
सिर्फ पांचवी/छठी पास है आरोपी….

चारो आरोपियों ने सिर्फ पांचवी या छठी क्लास तक ही पढ़ाई की इसके बाद रंगाई, पुताई, कारपेंटर आदि काम पर लग गए। लेकिन ऐशो आराम की जिंदगी और शौंक पूरे करने के लिए गलत रास्ता चुना लिया। गिरफ्तार आरोपी उम्मीद, मोहित, अमित व प्रिंस अलग-अलग जगह के रहने वाले है। आरोपी उम्मीद की बहन रुड़की क्षेत्र में रहती है, जिसके पड़ोस में ही मोहित रहता है, जिससे इनकी आपस मे दोस्ती हो गई। प्रिंस उम्मीद का सगा भांजा है।
—————————————-
पुलिस टीम की हौसला अफजाई…..

अंतरराज्यीय स्तर के बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही क्षेत्रीय जिम्मेदार लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर बधाई देते हुए खूब प्रशंसा की।
—————————————-
नाम पता आरोपी……
1:- उम्मीद पुत्र सकुर निवासी मसरूरपुर थाना बागपत, हाल निवासी सोनीपत हरियाणा
2:- मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश
3:- अमित कुमार पुत्र घासीराम निवासी देवबंद सहारनपुर उत्तरप्रदेश
4:- प्रिंस पुत्र दिलशाद निवासी कैराना शामली, हाल पता सोनीपत हरियाणा
—————————————-
पुलिस टीम में…..
1:- अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष झबरेड़ा
2:-संजय पुनिया, इकबालपुर चौकी प्रभारी
3:- उपनिरीक्षक नवीन कुमार
4:- हेडकांस्टेबल रामवीर
5:- कांस्टेबल रणवीर
6:- कांस्टेबल देवेश
7:- कांस्टेबल मुकेश