पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरकाशी की युवती को नौकरी के बहाने हरिद्वार बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले एक होटल में युवती से छेड़छाड़ की और फिर उसका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 15 हजार की नकदी, दो मोबाइल, सोने की बाली सहित काफी सामान था। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तरकाशी के गांव गढ़ खाटल निवासी युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसे फार्मेंसी में नौकरी की तलाश थी। एक यू-ट्यूब चैनल पर नौकरी ढूंढने पर उसकी मुलाकात अंकित नामक युवक से हुई थी। अंकित ने उसे झांसा दिया कि मेडिकल स्टोर पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह में नौकरी लगवा देगा। अंकित के बुलावे पर वह उत्तरकाशी से देहरादून आईएसबीटी पर पहुंची। वहां अमन राजपूत नामक युवक उसे लेने पहुंचा और हरिद्वार लेकर आया गया। युवती का आरोप है कि यहां पर आरोपित ने एक होटल में उसके साथ छेड़छाड़ की। अगले दिन वह उसे घूमाने के बहाने हरकी पैड़ी ले गया। कमरे की चाबी अमन के पास थी। अमन ने युवती से कहा कि वह रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करे, कुछ देर में वह वापस आ जाएगा। घंटों तक अमन वापस नहीं आया तो युवती होटल पहुंची। कमरे से उसका बैग गायब मिला। युवती का कहना है कि बैग में कपड़े, 15 हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन, सोने की बाली समेत अन्य जरूरी सामान था। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि अंकित और अमन एक ही व्यक्ति हैं या अलग-अलग हैं।