पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं से ठगी और धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ठगों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि के होटल की फर्जी आइडी बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर डाली। होटल कर्मचारी ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि का हाइवे पर शंकराचार्य चौक के पास पार्क ग्रैंड नाम से होटल है। होटल कर्मचारी मो. फैसल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि किसी व्यक्ति ने होटल के नाम से फर्जी आईडी बना दी है। यात्रियों से होटल में कमरों की बुकिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है। बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे अपने अकाउंट में मंगवा रहा है। अभी तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद होटल पहुंचने पर पता चल रहा है कि बुकिंग हुई ही नहीं। उनसे ऑनलाइन ठगी की गई है। बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने होटल में जाकर फर्जी आईडी के साथ दर्शाया गया मोबाइल नंबर कर्मचारियों को दिखाया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।