
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम पर एक फर्जी पोस्ट बना कर धोखा धड़ी कर मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, भाजपा नेता रोहन सहगल व उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब महिला पर्यटकों के खिलाफ भाजपा नेता ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया है।
मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा पुत्र लक्ष्मण दत्त शर्मा निवासी माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि 1. सुरेश तिवारी पुत्र मोहन चन्द्र तिवारी नि० नई बस्ती ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार 2. ठाकुर सिंह पुत्र मेवालाल नि) शिवलोक कालोनी हरिद्वार, 3- वासु पुत्र ठाकुर सिंह 4- सुदामा शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला नि० अमरधाम जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर हरिद्वार, 5- अश्वनी शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० 68 निर्मला छावनी कोतवाली नगर हरिद्वार, 6- आकाश शर्मा पुत्र गौरी शंकर नि० रामघाट कोतवाली नगर हरिद्वार, 7 विनोद चौधरी पुत्र रकम सिंह बूढीमाता मन्दिर कनखल हरिद्वार, 8- हितेश राज पुरोहित पुत्र अज्ञात नि० द्वारिका बिहार कनखल हरिद्वार, 9 हिमांशु शर्मा पुत्र अज्ञात राजघाट कनखल हरिद्वार ने माँ मंशा देवी ट्रस्ट का फर्जी ट्रस्ट बनाकर धोखाधडी से षडयन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनका असल के रूप में प्रयोग किया। आरोप है कि ये लोग फ़र्ज़ी ट्रस्ट बनाकर धन उगाही कर रहे थे। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, भाजपा नेता रोहन सहगल ने आरोप लगाया कि मैना मुखर्जी, 2- शैफाली मल्होत्रा 3- देबोलिना डे ने उनके होटल में आकर न्यूसेन्स उत्पन्न किया और गाली गलौच कर होटल के कमरे में घुसने का प्रयास करते हुए होटल में तोड फोड की। शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।