पंच👊नामा
रुड़की: झबरेड़ा क्षेत्र में किसानों के नाम पर हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। झबरेड़ा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर किसानों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36 करोड़ रुपये से अधिक का क्रॉप लोन लेने का आरोप है।
किसानों के घर जब लोन अदायगी के नोटिस पहुंचे, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित किसानों ने डीजीपी के जनता दरबार में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद इस गंभीर मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई और कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।
इस धोखाधड़ी का जाल साल 2008 से लेकर 2020 तक बुना गया, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इकबालपुर शाखा और शुगर मिल प्रबंधन की मिलीभगत से किसानों और मजदूरों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36 करोड़ 50 लाख रुपये का क्रॉप लोन लिया गया था। किसानों के नाम पर लोन तो ले लिया गया, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी।
————————————-
कैसे हुआ खुलासा…..
किसानों को जैसे ही बैंक नोटिस मिले, उन्होंने मामले की पड़ताल शुरू की। इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और डीजीपी ने जनता दरबार में शिकायत मिलने पर मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद इकबालपुर के तत्कालीन चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने 2021 में शुगर मिल प्रबंधन और बैंक के तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
————————————-
मामले की जांच C.B.C.I.D. को सौंपी गई….
यह मामला बड़ा और गंभीर होने के कारण इसकी जांच आगे चलकर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) सीबीसीआईडी, देहरादून को सौंप दी गई। जांचकर्ता निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल ने पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
————————————-
ठोस कार्रवाई में झबरेड़ा पुलिस की सफलता….दो नवंबर को झबरेड़ा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में पवन ढींगरा, जो तत्कालीन केन मैनेजर थे और अब लक्सर शुगर मिल में तैनात हैं, और उमेश शर्मा, जो इकबालपुर शुगर मिल में एकाउंट मैनेजर थे और अब शाकुंभरी शुगर मिल में कार्यरत हैं को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। किसानों का विश्वास तोड़कर की गई इस धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय लोगों में गुस्सा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में सीबीसीआईडी के निरीक्षक वी.पी. थपलियाल, झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, हे.का. रामवीर सिंह, और रिक्रूट आरक्षी मनीष शामिल रहे।