
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के लिए पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की एक गैर सरकारी संस्था में फर्जीवाड़ा कर नवीनीकरण कराने का मामला सामने आया है। पूरा षड्यंत्र ज्वालापुर स्थित एक बैंकट हॉल के मालिक ने रचा। आरटीआई में खुलासा हुआ कि आरोपी ने कई कांग्रेसी नेताओं के फर्जी शपथ पत्र के साथ उनके कूटरचित त्यागपत्र तक बनवा कर उनका इस्तेमाल संस्था के नवीनीकरण में किया। जमीन को ठिकाने लगाने के लिए संस्था में अपने करीबियों को फर्जी तरीके से सदस्य बना दिया गया।
फिलहाल पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————————————- कई दशक तक पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के नजदीकी मित्र और सहयोगी रहे कांग्रेस नेता मुरली मनोहर निवासी सर्राफा गली ज्वालापुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि वह संगीता ग्रामोद्योग संस्था में मंत्री पद पर कार्यरत हैं।
9 अप्रैल को जब वह किसी कार्यवश कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी समिति का नवीनीकरण हो चुका है। जब उन्होंने दस्तावेज देखे तो पाया कि नवीनीकरण फर्जी त्यागपत्रों और शपथपत्रों के आधार पर किया गया है।
आरोप है कि उनकी पूर्ववर्ती समिति में पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की पत्नी स्वर्गीय प्रतिमा अध्यक्ष, गीता उपाध्यक्ष, मांगा उपमंत्री और अन्य सदस्य थे, उनके फर्जी हस्ताक्षर और फोटो लगाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए हैं। मुरली मनोहर ने बताया कि जब उन्होंने अन्य सदस्यों से संपर्क किया तो सभी ने ऐसे किसी त्यागपत्र से अनभिज्ञता जताई।
————————————-
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा……आरोप है कि गिरधारी निवासी मंगलौर, रामकिशन, मनोज कुमार निवासी सिविल लाइन रुड़की, चंद्र मोहिनी निवासी ऋषिकेश, बिजेंद्र कुमार निवासी बहादराबाद, विमला देवी निवासी 16 सेक्टर फरीदाबाद हरियाणा, प्रशांत कोहली निवासी ऋषिकेश, अनुपम निवासी शास्त्रीनगर गाजियाबाद, ए.के. मोली निवासी गणेशपुर रुड़की और अंजना निवासी माधव नगर सहारनपुर ने मिलकर फर्जी समिति बनाई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
————————————-ऐसा बताया गया है कि पूरा फर्जीवाड़ा संस्था से जुड़ी इब्राहिमपुर रोड पर स्थित करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के लिए किया गया है।
फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड एक जमाने में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की टीम का सदस्य रहा है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।