हरिद्वार

नाजिम त्यागी के प्रयासों से पिरान कलियर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन..

120 लोगों की आँखों का मुफ्त चेकअप, मोतियाबिंद के मरीजों को मिलेगा निःशुल्क इलाज..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: निवर्तमान सभासद और चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार नाजिम त्यागी के प्रयासों से पिरान कलियर में “हंस फाउंडेशन” बहादराबाद की ओर से उनके आवास पर एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 120 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया जिन्हें मुफ्त दवाइयाँ और चश्मे प्रदान किए गए।शिविर के दौरान 20 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। नाजिम त्यागी ने जानकारी दी कि अस्पताल की ओर से मरीजों के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।जो उन्हें अगले दिन उनके आवास से अस्पताल ले जाएगा। वहां उनका इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विशेष राहत मिलेगी।इस नेत्र शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गिरी, रमन कुमार, और दिनेश कुमार सहित अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे। उनकी सहायता से शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, और आने वाले सभी लोगों का पूरी तन्मयता से इलाज और जांच की गई।नाजिम त्यागी ने इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पिरान कलियर और आसपास के क्षेत्र में ऐसे कैंप की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे जरूरतमंदों को समय पर सही इलाज मिल सके। उन्होंने कहा, “आंखों की देखभाल सबसे महत्वपूर्ण है, और हंस फाउंडेशन जैसे संगठनों का सहयोग मिलना सौभाग्य की बात है। हमारा प्रयास है कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएं ताकि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

फाइल फोटो

“इस शिविर के आयोजन से स्थानीय जनता में उत्साह देखा गया, और सभी ने नाजिम त्यागी और हंस फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!