
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बहादराबाद क्षेत्र में शराब के नशे में मामूली पैसों के लेनदेन को लेकर दो दोस्तों के बीच शुरू हुआ झगड़ा खून में तब्दील हो गया। एक युवक ने अपने ही जिगरी दोस्त को घर में घुसकर चाकू से गोद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। डोबाल ने साफ कहा कि दोस्ती के भरोसे को कलंकित करने वाली इस घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 238 BNS और 4/25 Arms Act की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 12 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त सौरभ पुत्र राजाराम के साथ मोटरसाइकिल से देशी शराब के ठेके गया था। शराब पीने के बाद दोनों के बीच ₹1200 के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान मृतक सौरभ ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया,
जिससे वह बौखला गया। बदला लेने की नीयत से आरोपी घर से चाकू लाकर सौरभ के घर पहुँचा और उस पर कई वार कर दिए, जिससे सौरभ की मौत हो गई।
पुलिस टीम में शामिल रहे….
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, व0उप0नि0 नितिन बिष्ट, उप0नि0 अमित नौटियाल, हेड का0 नरविन्द्र, का0 सीपी मनमोहन, का0 मुकेश नेगी और का0 वीरेन्द्र चौहान।