
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में टीम ने चंद घंटों में मामले का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, रावली महदूद निवासी मकान मालिक सुखबीर सिंह ने तहरीर दी कि उसके मकान में किराए पर रह रहे धर्मेंद्र ने अपने साथी ललित की हत्या कर दी है। धर्मेंद्र को शक था कि ललित के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं।
इसी रंजिश में उसने रात को नींद में सोए ललित के सिर पर हथौड़े से हमला किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी धर्मेंद्र को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान.….
धर्मेंद्र (42 वर्ष) पुत्र करन सिंह, निवासी ग्राम नौगांव, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उप्र), हाल पता रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार।
बरामदगी…
हत्या में प्रयुक्त एक हथौड़ा
आरोपी के कपड़े आदि
पुलिस टीम….1:- प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
2:- उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
3:- हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग
4:- कांस्टेबल सुंदर सिंह