
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इंस्टाग्राम पर दिल्ली के लड़के से दोस्ती और बातचीत करना एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया। लड़का अब व्हाटएप चेटिंग और फोटो वॉयरल करने की धमकी देते हुए छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा मजबूरी में काफी जेवर व नकदी सौंप चुकी है, पर उसकी डिमांड खत्म नहीं हुई। तब मजबूरी में उसने परिवार को आपबीती बताई। भेल में कार्यरत छात्रा के पिता ने रानीपुर कोतवाली में उसके सहपाठी सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।रानीपुर भेल क्षेत्र की एक लड़की कनखल के एक कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके साथ चिराग कर्णवाल निवासी जे-92 शिवालिक नगर भी पढ़ता है। वहीं, छात्रा की जान पहचान इंस्टाग्राम पर दिल्ली निवासी गौरांश से हुई थी। दोनों के बीच काफी दिन से बातचीत भी चल रही थी। आरोप है कि गौरांश ने उसे उसकी चेटिंग और फोटो वॉयरल करते हुए जेवर नकदी मांगी। ऐसा न करने पर परिजनों को भी इस बारे जानकारी देने की धमकी दी। छात्रा के सहपाठी चिराग के माध्यम से गौरांश कई हजार रूपए, एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, सोने की बाली, सोने की अंगूठी वसूल चुका है। आरोपी गौरांश यहां भी आकर छात्रा व उसके सहपाठी से मिला है। हालांकि छात्रा की किस तरह की वीडियो गौरांश के पास है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोप है कि अब भी उसे ब्लैकमेल कर लगातार धमकी देकर नकदी व जेवरात मांगे जा रहे हैं। तंग आकर छात्रा ने अपने परिवार को अवगत कराया। छात्रा के पिता ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। रानीपुर कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि छात्रा के सहपाठी चिराग व गौरांश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।