एसओजी इंस्पेक्टर, एसएसआई से लेकर चौकी प्रभारी तक कुल 27 पुलिसकर्मी इधर से उधर..
पुलिस कप्तान ने किए इंस्पेक्टर, दारोगा और अपर उप निरीक्षकों के बंपर तबादले..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एक बार फिर एसओजी से लेकर थाना, कोतवाली और चौकियों में बंपर तबादले किए हैं।
इंस्पेक्टर, दारोगाओं से लेकर अपर उपनिरीक्षक तक इस तबादला लहर की जद में आए हैं। कुछ दिन पहले ही ऋषिकेश कोतवाली से ट्रांसफर कर एसओजी देहात प्रभारी बनाए गए इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को एसओजी शहर का प्रभारी बनाया गया है।
चकराता के थाना अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा को सहसपुर का वरिष्ठ उप निरीक्षक और कोतवाली विकास नगर से चंद्रशेखर सिंह को चकराता थानाध्यक्ष बनाया गया है। कोतवाली डालनवाला से उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को रायपुर थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया।
इसी प्रकार सहसपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक वैभव गुप्ता को विकास नगर कोतवाली की बाजार चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। क्लेमेंटटाउन थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयवीर सिंह को लालतप्पर चौकी प्रभारी बनाया गया है। कुल मिलाकर 27 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है।
जिनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं चल रही थी उन्हें पैदल कर दिया गया। जबकि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को चार्ज के रूप में इनाम दिया गया है। इधर हरिद्वार में भी बहुत जल्द बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। हालांकि कावड़ मिले से पहले बदलाव होना व्यावहारिक नहीं है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि मेला निपटते ही जिले के थाने कोतवाली और पुलिस चौकियों को “ताश के पत्तों की तरह फेंटने की तैयारी कर ली गई है।