पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अस्पतालों में मरीजों को बांटे गए फल..
अंजुमन की ओर से स्वास्थ्य और सेवा की भावना से प्रेरित कार्यक्रम..
पंच👊नामा
रुड़की: पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव (ईद-ए-मिलाद) के उपलक्ष्य में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी “रुड़की” की ओर से सिविल अस्पताल रुड़की समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गए। दरअसल संस्था ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हर साल विभिन्न सामाजिक/धार्मिक कार्यो को अंजाम देती है, जिसके तहत रविवार को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के रुड़की सदर शाहिद नूर व सेक्रेटरी कुँवर शाहिद ने बताया रक्तदान शिविर के बाद आज फल वितरण के कार्यक्रम को अंजाम दिया गया, जिसके तहत रुड़की सिविल अस्पताल, मेडविन हॉस्पिटल, लुंबा नर्सिंग होम और ACE हॉस्पिटल पनियाला में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गए। उन्होंने बताया ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर फल वितरण करने की परंपरा एक मानवीय और सामाजिक भावना को प्रेरित करती है। पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव के दिन को दान, सेवा और दूसरों की भलाई के लिए समर्पित किया जाता है, जिससे समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया जाता है। उन्होंने बताया संस्था मुहम्मद साहब की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार के लिए काम करती है। इस अवसर पर शाहिद अली नूर, कुँवर शाहिद, गुड्डू साबरी, मेहरबान अली, साकिब शहजाद, अनस गाजी, शैफी, आदि लोग मौजूद रहे।