अपराधहरिद्वार

फर्जीवाड़ा कर बेशकीमती जमीन कौड़ियों के भाव बेचने वाले गैंग का फंडाफोड़, चार नटवरलाल गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने किया बेनकाब, फरार दो शातिरों की तलाश..

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: फर्जीवाड़ा करने के बाद बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव बेचकर वारे के न्यारे करने वाले गिरोह का रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने गिरोह के चार नटवरलाल भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकली जमीन मालिक बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ो की जमीन को लाखों में बेचा था। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक, रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को राम सिह नेगी पुत्र प्रेम सिह निवासी चौखटिया अल्मोडा, हाल निवासी दिल्ली ने तहरीर देकर बताया थी कि उनकी रूड़की स्थित कान्हापुर गांव में करीब पाँच बीघा जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति/गिरोह के ने फर्जी राम सिह नेगी बनकर और फर्जी दस्तावेज बनाकर कूट रचना व धोखाधडी से लाखो रूपये मे किसी अन्य को बेच दिया गया है।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और धोखाधडी मे संलिप्त व्यक्तियो की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए, इसके बाद क्षेत्राधिकारी रूडकी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर आर के सकलानी

पुलिस टीम ने गहनता से मामले की जाँच करते हुए तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर संजय कुमार उर्फ फर्जीराम सिंह नेगी पुत्र रमेश चन्द निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार का फर्जी दस्तावेज बनाकर स्वंय को राम सिह नेगी दर्शाते हुए वादी मुकदमा की जमीन का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को किया गया पाया, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार उर्फ फर्जी राम सिह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुझे मेरे गांव का रहने वाला गुलजार जो की टेंम्पो चलाने का काम करता है उसने मुझे अफजाल अंसारी उर्फ झाला और सावेज जो की एंथल गांव के रहने वाले हैं का परिचय करवाया था, जिनके द्वारा मुझे बताया गया कि जमीन का सौदा करना है तेरा एक फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड राम सिंह नेगी जो कि गढवाली है।

फाइल फोटो

इधर आता जाता नही है उसी की जमीन के नाम का बैनामा होना है और तहसील रुड़की में जाकर कुछ जमीनी कागजात में साइन करने हैं और इस काम के लिए 3,50000/- रुपए नगद मिलेगा, मुझे उस समय पैसों की सख्त जरूरत थी क्योंकि मेरा मकान बनाने का काम चल रहा था, सावेज, अफजाल, व मुस्तकीम ने मेरा परिचय रियाजुल निवासी संगीपुर, व जहाँगीर निवासी जैनपुर झंझेडी से करवाया,

फाइल फोटो: भू माफिया

इन सभी ने मेरा राम सिंह नेगी के नाम का लक्सर से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाया था और एचडीएफसी बैंक ऋषिकेश में जाकर खाता खुलवाया था, रूडकी तहसील मे जाकर मुझे राम सिह नेगी दर्शाते हुए उस जमीन का बैनामा/विक्रय पत्र तैयार करवाया था, इस जमीन के सौदे का पैसा मेरा फर्जी राम सिह नेगी के नाम से खोले गए एचडीएफसी खाता संख्या-50100674234146 में 1317000 जमा किए गए थे।

फाइल फोटो:

जमीन सौदे की शेष रकम जो नगद प्राप्त हुई थी वह रियाजुल व जहाँगीर ने अपने पास रख ली थी, खाते मे आए पैसो मे से मुझे सिर्फ 3,50000/ रूपये मिले थे, बाकि सारे पैसे इनके द्वारा अपने पास रख लिये गए थे, मुझे जो पैसे मिले थे वह मैने अपने मकान मे खर्च कर दिए थे, आरोपी संजय की निशादेही पर घटना मे संलिप्त मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद, अफजाल पुत्र मीर हसन व सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासीगण ऐथल थाना पथरी को गिरफ्तार किया गया, वहीं इस मामले मे मुख्य षडयन्त्रकारी रियाजुल व जहाँगीर फरार चल रहे है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
—————————————
अपराध करने का तरीका…..

फाइल फोटो

गिरोह मे रियाजुल व जहाँगीर जो कि मुख्य षडयन्त्रकारी है इनके द्वारा संगठित रूप से अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मैदानी क्षेत्रो मे ऐसी जमीन जिन्हे बाहरी व्यक्तियो ने खरीदा है और जिनपर काफी समय से जमीन मालिक का आना जाना व देखरेख नही होती है।ऐसी जमीनो के मालिक का पता कर किसी अन्य व्यक्ति को पैसो का लालच देकर जमीन मालिक बनाते हुए उसके फर्जी दस्तावेज/ पहचान पत्र तैयार कर फर्जी खाता खुलवाकर उस जमीन का विक्रय अन्य व्यक्तियो को सस्ते दामो मे खरीदने का लालच देकर किया जाता है, गिरोह के सरगना द्वारा इसी प्रकार से अन्य जमीनी धोखाधडी सम्बन्धी मामलो को भी अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!