
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और एक युवक को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 किलो 915 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एएसआई रीना कुंवर शर्मा टीम के साथ भेल फाउंड्री गेट के पास बैरियर नंबर-5 पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान विष्णुलोक कॉलोनी के पास जंगल की ओर से तीन संदिग्ध व्यक्ति सड़क की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस वाहन देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान नसीमा उर्फ मामी और सकीला, निवासी विष्णुलोक कॉलोनी, तथा मुस्ताक निवासी बवाना जेजे कॉलोनी, दिल्ली (वर्तमान पता विष्णुलोक कॉलोनी) के रूप में हुई। नसीमा और सकीला के पास से 5.870 किलो जबकि मुस्ताक के पास से 2.045 किलो गांजा बरामद हुआ। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।