पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मोबाइल टावर लगाने का विरोध करने पर एक गैराज मालिक आपा खो बैठा। उसने इतना दुस्साहस किया कि पड़ोस में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक पर कार चढ़ा दी। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया। अस्पताल में भर्ती घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के दामाद की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, शुभम विहार कॉलोनी में कार मैकेनिक का गैराज चलाने वाले सुरेंद्र अपनी छत पर मोबाइल टावर लगाना चाहता है। स्थानीय निवासी इसका विरोध करते आ रहे हैं। इसी बात को लेकर सुरेंद्र का कॉलोनी में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक प्रमोद शर्मा से विवाद हो गया। प्रमोद शर्मा रोजाना की तरह अपने साथी व पत्रकार मोहन राजा के साथ गंगनहर पटरी पर टहलने जा रहे थे।
आरोप है कि उसी दौरान सुरेंद्र ने सोची समझी साजिश के तहत प्रमोद शर्मा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जाकर गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
डाक्टरों ने बताया कि प्रमोद शर्मा का बायां पैर और दायां हाथ टूटा है। सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।