हरिद्वार

“हरिद्वार को विकास की सौगात, भ्रष्टाचारियों को चेतावनी: सीएम धामी ने 550 करोड़ की 107 योजनाएं की समर्पित, बोले—अब बात सेवा की, सजा की भी तैयारी रखिए..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान में “विकास संकल्प पर्व” के दौरान प्रदेशवासियों को 550 करोड़ रुपये की 107 विकास योजनाओं की सौगात दी। इस भव्य कार्यक्रम में सीएम ने योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया—“जो नहीं सुधरेंगे, वे जेल जाएंगे। हमने न केवल छोटी मछलियों को पकड़ा है, बल्कि बड़े मगरमच्छों को भी सलाखों के पीछे भेजा है।”
———————————–
13 नई घोषणाएं: सड़कों से लेकर कॉलेज तक….मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जनपद के लिए 13 नई घोषणाएं करते हुए लालढांग, भगवानपुर, निरंजनपुर, मुबारकपुर, मोहम्मदपुर जटगांव, खानपुर, गिद्धावाली, नागड़ पलोनी, मोहम्मदपुर पांडा जैसे क्षेत्रों में सड़क, पुल, हाईस्कूल, डिग्री कॉलेज, झील और बाउंड्री वाल जैसी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की योजनाएं घोषित कीं।इसके अलावा झबरेड़ा विधानसभा के अंतर्गत रुड़की नगर निगम के वार्ड 22 व 23 में जल निकासी और सड़क निर्माण की भी घोषणा की गई।
———————————–
लाभार्थियों को सौंपे चेक व चाबियां….कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम, कृषि, मत्स्य, सहकारिता, बाल विकास और पशुपालन विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को कुल 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए। वहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को घर की चाबी भी सौंपी गई।
———————————–
महिलाओं व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल….सीएम धामी ने महिलाओं के लिए 30% आरक्षण, महालक्ष्मी योजना, आंचल अमृत योजना और पोषण अभियान जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “महिला सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना, होम स्टे योजना, सौर स्वरोजगार योजना का लाभ दिए जाने की बात भी कही।
———————————–
हरिद्वार को मिलेगा नया धार्मिक-आधुनिक स्वरूप….मुख्यमंत्री ने हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, पॉड टैक्सी, रोपवे, हेलीपोर्ट जैसी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही कांवड़ यात्रा और 2027 के कुंभ मेले को “भव्य, दिव्य और सुरक्षित” बनाने का संकल्प दोहराया।
———————————–
“विकल्प रहित संकल्प” से कर रहे हैं काम: सीएम….सीएम ने अपने संबोधन में कहा, “हम राज्य के विकास के लिए विकल्प नहीं, केवल संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। जनता का समर्थन और स्नेह ही हमारी ताकत है।”उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य (SDG) इंडेक्स में उत्तराखंड को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
———————————–
साफ-सुथरा प्रशासन और कड़े कानून….मुख्यमंत्री ने गिनाए राज्य में लागू किए गए समान नागरिक संहिता (UCC), नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे सख्त कानून। साथ ही बताया कि बीते साढ़े तीन वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हुए 200 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया है।
———————————–
विपक्ष पर तीखा हमला…सीएम धामी ने विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “कुछ दलों ने सालों सत्ता का आनंद उठाया, लेकिन राज्य को बेरोजगारी, तुष्टिकरण और पलायन में धकेल दिया। अब जनता जागरूक है और विकास को प्राथमिकता दे रही है।”
———————————–
इन प्रमुख चेहरों की रही उपस्थिति….कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कल्पना सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, मेयर किरण जेसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!