ईद के मेले में नचाई जा रही थी लड़कियां, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रद्द की परमिशन..
पुलिस की रिपोर्ट पर दी गई थी अनुमति, नियमों के उल्लंघन पर उठे सवाल, कई चर्चाएं जारी..

पंच👊नामा
रुड़की: ईद के उपलक्ष्य में रुड़की से सटे पाडली गुर्जर गांव में लगे मेले में लड़कियां नचाने का मामला संज्ञान में आने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने तत्काल प्रभाव से मेले की अनुमति रद्द कर दी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मेले में शर्तों के उल्लंघन की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।

दरअसल, प्रशासन ने मेले की अनुमति पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर दी थी। जिसमें मेले के दौरान सिर्फ खाने पीने के सामान और झूले आदि की परमिशन थी। लेकिन चर्चाएं हैं कि लड़कियां नचाने का इंतजाम कुछ पुलिसकर्मियों की व्यवस्था पर किया गया था।

गनीमत रही कि पूरे मामले की भनक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को लग गई और उन्होंने तत्काल प्रभाव से परमिशन रद्द कर दी। सूत्र बताते हैं कि इससे कईयों का सारा खेल ही बिगड़ गया। हालांकि, चर्चा यह भी है कि तिलों से तेल पहले ही निकाला जा चुका था। पुलिस में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
—————————————-
“तिरछी नज़र में जल्द पढ़ें: पवेलियन से लौटे चर्चित सिपाही की गुगली पर पाजी हुए बोल्ड