
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी अभियान के तहत डोईवाला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 14 लाख रुपये मूल्य की 48 ग्राम अवैध स्मैक और ₹55,600 नकद बरामद किए हैं। यह रकम अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित बताई जा रही है।
गिरफ्तार महिला आरोपी सोनी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित NDPS एक्ट के तहत दर्जनों मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डोईवाला पुलिस की सक्रियता से यह बड़ी गिरफ़्तारी हुई।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:….
व0उ0नि0 शिशुपाल राणा
उ0नि0 राजनारायण व्यास
हे0का0 देवेन्द्र नेगी
का0 रविन्द्र टम्टा
का0 वीर सिंह
का0 सोविन्दर कुमार
म0हे0का0 सम्पति राणा
म0का0 रचना रावत