“स्वर्णिम सफलता: हरिद्वार पुलिस ने अंतर्जनपदीय कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता में लहराया विजयी परचम..
हरिद्वार पुलिस ने 40वीं वाहिनी पीएसी को हराकर रचा इतिहास, एसएसपी डोबाल ने खिलाड़ियों को दी बधाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में हरिद्वार पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हरिद्वार पुलिस ने 40वीं वाहिनी पीएसी की मजबूत टीम को मात देकर विजेता का खिताब हासिल किया। खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन से जनपद पुलिस में खुशी की लहर है।प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 अक्तूबर तक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर में किया गया था। प्रदेशभर की पुलिस और पीएसी टीमों के बीच चले रोमांचक मुकाबलों में हरिद्वार पुलिस ने अपने दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल से सबका ध्यान खींचा।
फाइनल में हरिद्वार पुलिस ने पिछले वर्ष की विजेता टीम को कड़े मुकाबले में हराकर विजय पताका फहराई। खिलाड़ियों ने पूरे आत्मविश्वास और रणनीति के साथ खेलते हुए मैच में बढ़त बनाए रखी। निर्णायक पलों में हरिद्वार टीम के डिफेंडरों और रेडरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विजेता टीम में शामिल हेड कांस्टेबल खजान सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश चौहान, एफएम प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल चालक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील नेगी, कांस्टेबल दिनेश शर्मा, कांस्टेबल रमेश चौहान, कांस्टेबल रमेश सिंह और कांस्टेबल रविन्द्र नेगी ने अपने उत्कृष्ट खेल से टीम को जीत दिलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास की भावना को भी मजबूत करते हैं।
एसएसपी डोबाल ने खिलाड़ियों से भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने यह जीत मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के बल पर हासिल की है, जो पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है। विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में जल्द ही एक समारोह आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस की जीत से विभागीय माहौल उत्साह से भर गया है।