“गोल्डन टेलीकॉम का धमाकेदार आगाज़—स्कूटी के साथ सैकड़ों उपहार जीतकर चमके ग्राहक, सोनिया शर्मा बनीं लक्की ड्रॉ की गवाह..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: सोहलपुर रोड पर स्थित गोल्डन टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचीं खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी वरिष्ठ समाजसेविका सोनिया शर्मा ने विधिवत फीता काटकर शो-रूम का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहा दिवाली पर घोषित लक्की ड्रा, जिसमें ग्राहकों द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षित पहला इनाम—स्कूटी का एलान स्वयं सोनिया शर्मा ने किया।
उन्होंने पारदर्शी तरीके से पर्ची उठाकर विजेता का नाम घोषित किया और स्कूटी भेंट कर पुरस्कृत किया। लक्की ड्रा में अन्य सैकड़ों उपहार भी विजेताओं को सौंपे गए, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे।
शो-रूम के ओनर गोल्डन भाई ने कहा कि दिवाली ऑफर के तहत किया गया वादा आज पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के सहयोग और भरोसे की बदौलत ही वे इस स्तर का समारोह आयोजित कर सके।
मौके पर मुख्यातिथि सोनिया शर्मा ने गोल्डन भाई की समाजसेवा, उनके सक्रिय सोशल मीडिया जुड़ाव और लोगों की मदद के जज़्बे की खुलकर सराहना की और कहा कि क्षेत्र में इस तरह की पहल युवा उद्यमियों को नई दिशा देती है।
लंढौरा नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. नसीम अहमद ने गोल्डन भाई को “समाज का आईना” बताते हुए उनकी सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की। वहीं भगवानपुर चेयरमैन गुलबहार अली ने भी उन्हें बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में नगर पंचायत लंढौरा चेयरमैन डॉ. नसीम अहमद, नगर पंचायत भगवानपुर चेयरमैन गुलबहार अली, जिला पंचायत सदस्य अम्मार अली, प्रधान अकरम अली, प्रधान शहीद अहमद, लिमरा टाइल्स प्रो. ज़व्वार आलम, मोहम्मद आरिफ साबरी,
सभासद जावेद साबरी, नाजिम त्यागी, दिलबाग अली, राशिद अली, रहीस अहमद, राक़िब साबरी, डॉ. अमजद, राव नोमान खां, इस्तखार अमन साबरी, मास्टर अजीम साबरी, आमिर कुरैशी, मास्टर मौसम अली, नौशाद अली, गुलाम साबिर, रेनू चौधरी, सपना चौहान,
जुबैर काज़मी, राव इमरान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान पूरे माहौल में उत्सव जैसा जोश दिखाई दिया और गोल्डन टेलीकॉम के नए शो-रूम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।



