हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का सुशासन कैम्प सफल, 139 मानचित्रों का निस्तारण..
मुख्यमंत्री के सुशासन मंत्र 'सरलीकरण, समाधान, निस्तारण, संतुष्टि' के तहत नागरिकों को राहत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: उत्तराखण्ड सरकार ने नागरिक सुविधाओं के सरलीकरण और पारदर्शिता की दिशा में एक और प्रभावी कदम उठाते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के मुख्यालय हरिद्वार और शाखा कार्यालय रुड़की में सुशासन कैम्प का आयोजन किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के मंत्र ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण, संतुष्टि’ को मूर्त रूप देने की दिशा में किया गया।
इस विशेष कैम्प का उद्देश्य एकल आवासीय भवनों व 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल वाले व्यवसायिक भवनों के मानचित्रों को शीघ्रता से स्वीकृत करना है।
इस दौरान रुड़की क्षेत्र में 105 और हरिद्वार क्षेत्र में 34 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। मौके पर ही रुड़की में 38 और हरिद्वार में 5 यानी कुल 43 मानचित्र आवेदकों को प्रदान किए गए।
कैम्प का नेतृत्व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आवेदकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की जनहितकारी पहलों को प्रोत्साहित करने की बात कही।इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
————————————–
आगामी सुशासन कैम्प की तिथियां निम्नलिखित हैं….मुख्यालय हरिद्वार: 2, 5, 7, 9, 13, 15, 19 व 21 मई 2025
शाखा कार्यालय रुड़की: 2 मई 2025
ब्लॉक बहादराबाद: 9 व 13 मई 2025
ब्लॉक भगवानपुर: 5 व 7 मई 2025जिन नागरिकों को अपने एकल आवासीय भवन या 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवन के लिए मानचित्र स्वीकृत कराना है, वे निर्धारित तिथियों को संबंधित स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
————————————–हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की यह पहल आम जनता को सरकारी सेवाओं में सरलता, पारदर्शिता और समयबद्धता प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।