
नेक दिल “सिपाही ने फिर किया “दिल जीतने वाला काम…..
: मित्र पुलिस के ध्येय वाक्य को किया साकार, चहुंओर हो रही प्रशंसा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली लक्सर की रायसी चौकी मे तैनात कांस्टेबल अनिल ने उत्तराखंड पुलिस के ध्येय वाक्य “मित्रता-सेवा-सुरक्षा” को साकार करते हुए एक मजबूर और असहाय वृद्धा को गोद लिया है। सिपाही ने वृद्धा के खानपान की ही जिम्मेदारी नहीं ली है, बल्कि उसके टूटे-फूटे और जर्जर घर की मरम्मत कराने का फैसला भी लिया है। सिपाही के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। अनिल कोरोना संक्रमण के पहले चरण में भी सुल्तानपुर की एक वृद्ध महिला को गोद ले चुके हैं। लक्सर क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ कार्यकर्ता गोपाल के माध्यम से सिपाही को वृद्ध विधवा महिला की दयनीय स्थिति, टूटे हुए खस्ताहाल घर व रोजी रोटी की समस्या के बारे मे पता चला। वृद्धा के बारे में दयनीय कहानी सुनकर कांस्टेबल अनिल से रहा नहीं गया।
उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े, कंबल और राशन आदि का इंतजाम किया।
साथ ही वृद्धा को क्षतिग्रस्त मकान की जल्द मरम्मत का आश्वासन देते हुए बुजुर्ग महिला को गोद लेने का फैसला किया। बकौल कांस्टेबल अनिल, ” मैंने वही किया जो मेरे दिल ने कहा। सीमित संसाधन के बावजूद जब तक क्षमता होगी मैं निरंतर जरूरतमंद की मदद करता रहूंगा। सिपाही के इस “नेक काम और “सेवा के जज़्बे की डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान समेत जिले भर के पुलिस अधिकारियों ने सराहना करते हुए शाबाशी दी है।