अपराधहरिद्वार

“नए साल पर मंगलौर पुलिस का गुडवर्क:- तीन बदमाशों को दो अवैध तमंचों के साथ किया गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: साल की आखिरी रात लोग नए साल के स्वागत पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे, तो वहीं पुलिस गुडवर्क सेे खाता खोलने की तैयारी में जुटी थी। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खाता खोला। आरोपियों ने हाल ही में योजनाबद्ध तरीके से एक निजी अस्पताल में लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना कर तीन दिन में घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। बाकायदा पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसके बाद ये सफलता पुलिस के हाथ लगी।

नए साल के पहले दिन आम लोग भी ऐसा कोई काम करने से बचते हैं, जिससे उनका साल खराब हो। हर अधिकांश व्यक्ति शुभ और अशुभ में ही अपने कार्य की शुरुआत करता है। पुलिस भी इसमें पीछे नहीं है। शायद यही वजह है कि साल के पहले दिन पुलिस कई टोटके अजमाती है, जिससे अपराध पर अंकुश लगे और नौकरी आसानी से चलती रहे। नए साल पर इस गुड़ वर्क का शरफ़ हासिल हुआ मंगलौर कोतवाली पुलिस को, कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ पंकज गैरोला ने बताया गया कि बीती 27 नवम्बर को क्षेत्र के वेदांता मेटरनिटी अस्पताल में तीन हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से घुसे और अस्पताल प्रबन्धक के परिजन को घायल कर फरार हो गए, घटना की जानकारी होने और मंगलौर पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में सीआईयू प्रभारी समेत पुलिस टीम का गठन कर बदमाशो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने घटना के अनावरण के लिए मुखबिर मामूर किए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने नए साल से एक दिन पहले ही घटना को अंजाम देने वाले परवेज़ पुत्र इकराम निवासी मंगलौर, शहजाद पुत्र अखलाक निवासी रुड़की व अफजाल पुत्र गफ्फार निवासी मुजफ्फरनगर को दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बैग आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया अस्पताल प्रबन्धक के परिचित परवेज़ ने इस घटना का मास्टरमाइंड था उसी ने योजनबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी अभी है जिसको पकड़े के प्रयास जारी है। घटना के खुलासे पर पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा की है।
———————-
पुलिस टीम में…
प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, सीआईयू प्रभारी हरिद्वार नरेंद्र बिष्ट, सीआईयू प्रभारी रुड़की जहाँगीर अली, वरिष्ठ उप-निरीक्षक रफत अली, सीआईयू कांस्टेबल नितिन आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!