पथरी-लक्सर में अवैध खनन को “सरकारी छूट, गंगा से खेतों तक माफिया की लूट….
: क्षेत्र के दर्जनों गांवों में माफिया ने जेसीबी से खोद डाले हजारों बीघा खेत…
: सूचना देकर थक गए ग्रामीण, पुलिस-प्रशासन ने बंद किए आंख-कान..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरि·द्वार: लक्सर और पथरी क्षेत्र में आजकल खनन माफिया के “अच्छे दिन” चल रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो खनन माफिया को इन दिनों सरकारी (पुलिस-प्रशासन व नेता) की पूरी छूट है। इसी छूट और सरंक्षण के बूते माफिया ने पथरी से लक्सर तक जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से गंगा किनारे हजारों बीघा खेत खोद डाले। ग्रामीण साफ तौर पर बोल रहे हैं कि दिन ढलते ही खनन का खुला खेल शुरू हो जाता है। रात भर उनके खेतों में जेसीबी और पोकलैंड मशीनें गरजती हैं, शिकायत पर कार्रवाई होना तो दूर कोई देखने तक नहीं आता।
पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, शाहपुर, भोगपुर, टांडा भागमल, हर्षीवाला सहित अन्य गांव के नजदीक बाण गंगा व किसानों के खेतों में दो दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों व बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली, डंपरों से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। किसान व ग्रामीण पुलिस प्रशासन को शिकायत कर थक चुके हैं, बावजूद इसके क्षेत्र में खनन माफिया को रोकने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि माफिया रात भर उनके खेतों में खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों आरोप लगा रहे हैं कि अवैध खनन पुलिस प्रशासन की साठगांठ से किया जा रहा है। इसी कारण सूचना देने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि खनन रोकने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की है, उन्हें अगर पुलिस की आवश्यकता है तो पुलिस साथ जाकर कार्रवाई करेगी।
—————
खनन से बने गड्ढे में पलटा डंपर
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में बुधवार रात खनन के दौरान एक डंपर खनन से बने गढ्ढे में पलट गया। डंपर चालक को माफिया ने कड़ी मशक्कत के बाद डंपर से बाहर निकाला। डंपर चालक को गंभीर चोट आई है। कुछ दिन पहले खनन के दौरान खनन माफियाओं व ग्रामीणों में मारपीट व पथराव भी हुआ। मगर पुलिस ने ग्रामीणों की ओर से खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की।