सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, सरकार के दावे हवाहवाई: रमेश जोशी
सुराज सेवादल ने किया धरना प्रदर्शन, दून अस्पताल को बताया रेफर सेंटर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही धांधली को लेकर सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने देहरादून के सरकारी अस्पताल में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से व्यवस्था दुरुस्त करने और भृष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए है, प्राइवेट अस्पतालों के साथ उनका मौखिक अनुबंध है, की उनके अस्पताल में मरीज भेजो कमीशन पाओ, उन्होंने कहा दून अस्पताल ना होकर ये रेफर सेंटर बन गया है, प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मात्र एक जुमला साबित हो रहा है, केवल सिफारिश वालो को ही आयुष्मान की सुविधा मिल रही है।
सरकारी अस्पताल बाहर की दवाइयां लिख रहे है और सरकार मात्र बयानबाजी तक सिमट कर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी फोन उठाने तक को तैयारी नही है, बेलगाम व भ्रष्ट अधिकारियो को चार्ज पर रखा गया है। रमेश जोशी ने कहा अगर तत्काल प्रभाव से आयुष्मान की धांधली को नही रोका गया तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूर होगा ओर उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इस मौके पर देवेन्द्र बिष्ट, विजेंद्र, हिमांशु, कमल, सुनीता साहनी, मोनिका, अमन, प्रियांशु, प्रथम, गीता ठाकुर, नीतू, संजय, अरविंद, सूरज, मेहरबान, अमन ठाकुर, रोहित, उमेद, आर सी पाल, राकेश, साहिल, मनीष व सैकड़ो कार्यकर्ता मोजूद रहे।