1 करोड़ 70 लाख से होगा कलियर में सरकारी अस्पताल का निर्माण…
विधायक फुरकान अहमद की उपलब्धि में शुमार होगा सरकारी अस्पताल...
पंच👊नामा- पिरान कलियर:- आज तहसील प्रशासन की टीम पिरान कलियर पहुँची जहां उन्होंने निर्माण स्थल पर भूमि चिन्हित कर उसकी पैमाइश की और निर्माण एजेंसी को हैंड ओवर कर दी। दरअसल कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने पिरान कलियर में एक बड़ा सरकारी अस्पताल मंजूर कराया था, जिसको लेकर आज तहसील प्रशासन की टीम पिरान कलियर पहुँची और दरगाह अब्दाल साहब स्थित जमीन की पैमाइश की, पैमाइश प्रक्रिया के बाद टीम ने उस जमीन को निर्माण एजेंसी के हैंड ओवर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ कलियर में लंबे समय से सीएचसी सेंटर दरगाह के भवन में संचालित हो रहा है, जो क्षेत्र के हिसाब से काफी छोटा है, इसी समस्या को देखते हुए कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने शासन से 168. 85 लाख रुपये की लागत से पिरान कलियर में एक बड़ा सरकारी अस्पताल मंजूर कराया था, जिसकी पहली किस्त 76. 43 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया था, जिसके बाद आज रुड़की तहसील प्रशासन की टीम पिरान कलियर पहुँची और लेखपाल अनुज यादव ने भूमि चिन्हित कर पैमाइश करने का कार्य शुरू किया, पैमाइश प्रक्रिया के बाद उस भूमि को निर्माण एजेंसी के हवाले कर दिया गया, बताया जा रहा है जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।