हरिद्वार

जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य घोषित करें सरकार, ₹450 प्रति कुंतल दिया जाए मूल्य: अरबाज अली

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वह मांग करते हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करें और गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति कुंटल घोषित किया जाए।

फाइल फोटो: अरबाज अली

उन्होंने कहा किसान इतनी मेहनत करके अपना खून पसीना एक करके कृषि कार्य में लगा रहता है फिर भी उसको उसकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पाता जिस कारण किसान कर्ज में डूबता जाता है और परिस्थितियों से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता है।

फाइल फोटो

यदि किसान को उसकी फसलों का सही और वाजिब दाम मिल जाएं तो किसान भी समृद्ध हो सकता है जबकि किसानों का शोषण सबसे ज्यादा होता है। किसान की फसलों को औने पौने दामों में खरीद कर बिचौलिये अपना मुनाफा कमाते हैं जबकि किसान को उसकी फसलों की लागत भी नही मिल पाती।

फाइल फोटो

उन्होंने कहा किसान अपनी फसलों पर ही निर्भर रहता है और खासतौर से गन्ने की फसल पर जिसको वह नगद भुना सकता है। वह मुख्यमंत्री से मांग करते है कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपये प्रति कुंटल घोषित करें और किसानों को उनके गन्ने का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।

फाइल फोटो

साथ ही मिल प्रशासन को यह आदेश दिया जाए कि यदि मिल प्रशासन 15 दिनों में गन्ना किसानो के गन्ने का भुगतान नहीं करते तो 15 दिनों के बाद प्रतिदिन के हिसाब से मय ब्याज के किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!