शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर फूंका सरकार का पुतला..
मटके से पानी पीने पर शिक्षक ने की बेरहमी से की थी पिटाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के गांव जियापोता मे मंगलवार को ग्रामीणों ने ‘राजस्थान सरकार का पुतला दहन किया। राजस्थान के जालोर में एक दलित छात्र को स्कूल में मटके से पानी पीने पर टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र की नस फट गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पूरा मामला जालोर जिले के सुराणा गांव का है। आरोप है कि यहां 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल रेफर किया और फिर उदयपुर से अहमदाबाद अस्पताल भेजा गया, शनिवार को अहमदाबाद अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। दरअसल जिस मटके से छात्र इंद्र ने पानी पीने के लिए छुआ था वो मटका स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखा था। इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीता था बाकी किसी ओर को इस पटके से पानी पीने की इजाजत नही थी। जैसे ही मामले की जानकारी दलित संगठनों को हुई तो दलित संगठनों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए ओर सरकार से मांग करने लगे की आरोपी टीचर को फांसी की सजा हो।
इसी घटना को लेकर मंगलवार को जियापोता के ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ओर सरकार का पुतला भी फूंका। इस दौरान राजकुमार, विकास रवि, सोनू, प्रदीप, सचिन, गुलाब सिंह, महेश सिंह, पंकज, संदीप, सोनू कुमार, दीपक कुमार, मोनित कुमार ,रोहित, सूरज, अर्जुन सिंह, जगदीश, मोहित कुमार, भुपेन्द्र आदि मौजूद रहे।