पंच👊नामा
रुड़की: निकाय चुनाव के मद्देनज़र पाडली नगरपंचायत में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में पाडली नगरपंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गुलशमा पत्नी वसीम, जो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार हैं, के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्सर विधायक और वरिष्ठ बसपा नेता हाजी मौ. शहजाद ने शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया।जनसभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया, जो चुनावी माहौल की गर्मी को और बढ़ा रही है। अपने ओजस्वी संबोधन में विधायक हाजी मौ. शहजाद ने जनता से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “बसपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता ने गुलशमा को अपना समर्थन देकर विजयी बनाया, तो उन्हें विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की निराशा नहीं होने दी जाएगी। हाजी मौ.शहजाद ने कहा “पड़ली गुज्जर में बसपा की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि निकाय चुनाव में बसपा का परचम लहराएगा,“सभा के दौरान बसपा उम्मीदवार गुलशमा ने भी क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी समर्थकों से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने और पार्टी के सिद्धांतों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।गौरतलब है कि हाजी मौ. शहजाद राजनीति में एक प्रभावशाली और जनसंपर्क में मजबूत छवि वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में बसपा ने जनता से जुड़ाव और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उनका जनाधार और चुनावी अनुभव बसपा उम्मीदवार गुलशमा के पक्ष में अहम भूमिका निभाएगा। इस चुनावी माहौल में, पाडली नगरपंचायत का यह मुकाबला रोचक और कड़ा होने की उम्मीद है। जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है, यह परिणाम आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।