हरिद्वार

हरिद्वार ग्रामीण में अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम, संविधान बचाने का लिया संकल्प..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम श्यामपुर स्थित अंबेडकर पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से हुई। इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की पुनः स्थापना को लेकर गहन चर्चा हुई।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज भारत में जो हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्राप्त है, वह केवल और केवल बाबा साहब के बनाए संविधान की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, “देश के गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब ने जो संविधानिक ढांचा तैयार किया था, आज उस पर मोदी सरकार सीधा हमला कर रही है। पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है, जिससे आरक्षण की व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जाएगी।”राजीव चौधरी ने यह भी कहा कि आज की परिस्थितियाँ वैसी ही बन रही हैं जैसी बाबा साहब के समय में थीं। समाज का एक वर्ग लगातार दबाया और कुचला जा रहा है। ऐसे में हमें एकजुट होकर संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। “अगर हम आज नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियों को वह अधिकार नहीं मिल पाएंगे जिनके लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया था।नासिर गोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जातिवाद, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा मनुवादी है, जो समाज को पुनः वर्ण व्यवस्था में धकेलने का प्रयास कर रही है। “हमें मिल-जुलकर इस सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा।गोष्ठी में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और विचारों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल दलितों के नेता नहीं थे, बल्कि उन्होंने समस्त भारतीय समाज को एक समान अधिकार दिलाने का काम किया। उनका सपना एक ऐसा भारत था, जहाँ कोई किसी से ऊँचा या नीचा न हो, सबको बराबरी का दर्जा मिले।
—————————————
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग….कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्य रूप से संतोष सेमवल, जयप्रकाश तोपल, समिति अध्यक्ष शिवम कुमार, विनीत कुमार, शुभम कुमार, नीशु, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र, डालचंद सिंह, सोनीस अवनीश, सोयब अली, नूर अली आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
—————————————
सामूहिक संकल्प….
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की रक्षा, सामाजिक समरसता और बाबा साहब के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। “जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा” जैसे नारों से पूरा अंबेडकर पार्क गूंज उठा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!