नदी में डूबकर पोते की मौत, गम में डूबे दादा ने फांसी लगाकर दी जान..
मवेशियों को चराने नदी किनारे गए थे दादा-पोते, परिवार में मचा कोहराम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
अपने दादा के साथ मवेशियों को चराने नदी किनारे गए एक 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबकर मौत हो गई। पोते की मौत का गम उसका दादा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दादा पोती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। यह मामला देहरादून में सहसपुर क्षेत्र के गांव तिपरपुर का है। हादसे से पूरा गांव गमजदा है।
पुलिस को सूचना मिली कि तिपरपुर गांव में एक बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। मृतक की पहचान संतराम (60) पुत्र फग्गू सिंह निवासी ग्राम तिपरपुर थाना सहसपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को इस बारे में सूचना दी। पूछताछ करने पर पता चला कि शुक्रवार को संतराम का दस वर्षीय पोता बासू आसन नदी में डूब गया था। बासू और उसके दादा पशुओं के साथ मौजूद थे और दोनों पशुओं को चरा रहे थे। पशुओं को लाने के लिए बासू आसन नदी पार कर रहा था। तेज बहाव में आकर बासू की आसन नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। बासू की नदी में डूबने से हुई मौत के कारण उसके दादा संतराम व्यथित थे। पोते की मौत से दुखी होकर उन्होंने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। यह मामला आस-पास के क्षेत्र में दुख का विषय बना हुआ है।