“ग्रीन मैन विजयपाल बघेल को COOL AIX E-Waste ने किया सम्मानित, पर्यावरण के लिए मेहनत को मिली सराहना..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण को बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार काम कर रहे ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल को COOL AIX E-Waste की ओर से सम्मानित किया गया। हरिद्वार और आसपास के इलाकों में पेड़ लगाने, सफाई रखने और पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर COOL AIX E-Waste की ओर से समीर खान, रईस ख्वाजा और मोहम्मद कैफ मौजूद रहे। सभी ने विजयपाल बघेल के काम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज को सही दिशा मिलती है।
COOL AIX E-Waste की टीम ने बताया कि विजयपाल बघेल न केवल पेड़ लगाते हैं, बल्कि लोगों को ई-वेस्ट अलग करने और सही तरीके से निस्तारण करने के लिए भी जागरूक करते हैं। संस्था ने उनके साथ मिलकर आगे भी ई-वेस्ट जागरूकता अभियान, स्कूलों में कार्यक्रम और ‘ग्रीन हरिद्वार’ अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही।
सम्मान मिलने पर विजयपाल बघेल ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कंपनी के प्रति धन्यवाद जताते हुए कहा कि वे आगे भी लोगों को जोड़कर हरित अभियान को मजबूत करते रहेंगे।कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि आज उठाया गया छोटा कदम ही आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और साफ भविष्य तय करेगा।



