
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक फोन कॉल आने के बाद हरकत में आई उत्तराखंड जीआरपी ने महज 1 घंटे के भीतर चलती ट्रेन में एक बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पूरी टीम को राजभवन बुलाकर शाबाशी दी है। दरअसल, राज भवन देहरादून में तैनात एक कर्मचारी की बेटी परिवार को बिना बताए बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर रवाना हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददन पाल सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने जीआरपी हरिद्वार थाना अध्यक्ष अनुज सिंह को बालिका की फोटो उपलब्ध कराई और पूरी टीम बालिका की तलाश में जुट गई। लेकिन ट्रेन रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्लेटफार्म न0-03 से जा चुकी थी। तब थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह ने तत्काल थाना जी.आर.पी लक्सर को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए व्हाटस्एप्प के माध्यम से फोटो व अन्य सूचनाऐं साझा की और स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन हरिद्वार के कार्यालय पंहुचकर एम.के. सिंह व मुख्य टिकट निरीक्षक ताराचन्द शर्मा से ट्रेन में मौजूद टी.टी. के बारे में जानकारी ली। वहां से बताया गया कि ट्रेन संख्या-19020 बान्द्रा एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक शरीफ अहमद व प्रीतम सिह टी.टी. हैं, जिनके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से बालिका का नाम व फोटो भेजी गयी व बालिका की तलाश के लिए कहा गया।प्रभारी थानाध्यक्ष लक्सर ममता गोला के निर्देश पर लक्सर व रुड़की की पूरी टीम बालिका की तलाश में जुट गई। ट्रेन समय करीब 14.33 बजे रुडकी रेलवे स्टेशन पर पंहुची, ट्रेन का रेलवे स्टेशन रूडकी में मात्र 02 मिनट का स्टाॅपेज होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी थानााध्यक्ष के निर्देश पर लक्सर व रुड़की की टीम भी बालिका की तलाश में जुट गई। सघन चेकिंग के दौरान जनरल कोच में बैठी बालिका से व्हाटसएप पर प्राप्त फोटो का मिलान किया गया। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम बताया तो शिनाख्त हो गई और बालिका को सकुशल लाकर रुड़की पुलिस चौकी पर बैठाया गया।

सूचना पर परिजनों के पहुंचने पर बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया। बालिका के सकुशल 1 घंटे के अंदर बरामद होने पर बालिका के परिजनो, उच्च अधिकारी गणों, रेलवे अधिकारियों ने पुलिस कार्य की प्रशंसा की गई। गुमशुदा बालिका की लगभग एक घंटे के भीतर त्वरित व सकुशल बरामदगी करने में थाना जी.आर.पी. हरिद्वार व चौकी जी.आर.पी रुडकी, थाना जी.आर.पी लक्सर पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों की बेहतर सूझबूझ, प्रभावी समन्वय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टीम को राजभवन बुलाकर और इस कार्यवाही और सफलता के लिए सम्मानित किया गया।
—————————————
जीआरपी पुलिस टीम…
1- उ0नि0 अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
2 म0उ0नि0 रचना देवरानी, कार्यवाहक थानाध्यक्ष, जी0आर0पी0 लक्सर
3 हे0कां0प्रो0 05 सुशील कुमार तिवारी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
4 कान्स0 1840 हरीश बिजल्वाण, हमराह श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज
5- कान्स0 135 कुलदीप सिह, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
6- कान्स0 (चालक) सत्यवान, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
7- कान्स0 43 चन्द्र किरण, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
8- कान्स0 07 मौ0 इफ्तखार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
9- कान्स0 05 सन्नी कुमार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
10- कान्स0 08 सतीश कुमार त्यागी, चैकी जी0आर0पी0 रुडकी।
11- कान्स0 93 अजीम अहमद, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
12- म0कान्स0 34 आंचल देवी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।