“नैनीताल जिला पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट सख्त, लगाई फटकार, दोबारा होगा मतदान..
परिजनों के साथ पेश हुए अगवा सदस्य, नाराज़ हाईकोर्ट ने दिए मुकदमे और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नैनीताल: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में मचे घमासान पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को सख्त रुख अपनाते हुए लोकतंत्र की मर्यादा पर सवाल उठाने वालों को कड़ी चेतावनी दी।
कोर्ट ने कहा कि “जनप्रतिनिधियों को अगवा करना लोकतंत्र पर हमला है, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम वंदना ने कोर्ट को अवगत कराया कि हालात को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को पुनः मतदान कराने की सिफारिश भेजी जा रही है।
कोर्ट ने एसएसपी नैनीताल पीएल मीना को अगवा करने वालों पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू करने और सब कुछ देख कर भी लापरवाह बने रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया।
—————————————
गायब सदस्य पेश, परिजनों ने सुनाई आपबीती…..सुनवाई के दौरान गायब बताए जा रहे जिला पंचायत सदस्य अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुंचे। स्वजनों ने बताया कि उन्हें कई दिनों तक दबाव और धमकियों में रखा गया। यह सुनकर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की— “लोकतंत्र में डर और बंधक बनाकर वोट नहीं कराया जा सकता।”
—————————————
पुलिस की निष्क्रियता पर फटकार…..अगवा की घटनाओं में मूकदर्शक बने पुलिसकर्मियों पर भी कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई। कहा कि ड्यूटी पर मौजूद बल यदि ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल रहा, तो यह गंभीर लापरवाही है। संबंधित पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।
—————————————
जल्द घोषित होगी नई तारीख…..डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग को पुनः मतदान के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। नई तारीख जल्द तय कर घोषित की जाएगी, ताकि सभी सदस्य स्वतंत्र माहौल में मतदान कर सकें।