
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पार्सल के जरिये नशीली दवाइयां मंगाकर तस्करी करने वाले गुजरात के दो तस्करों को सिडकुल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में सिडकुल और रानीपुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। दोनों शिवालिकनगर क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हुए थे और पार्सल के माध्यम से नशीली दवाइयों का जखीरा इकट्ठा कर रहे थे। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई, साथ ही 10 मोबाइल फोन और 19 एटीएम कार्ड भी मिले है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार एससपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिडकुल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर के सटीक सूचना पर दो नशा तस्कर भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी निवासी अहमदाबाद व परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी गुजरात को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि वह चार से पांच दिन होटल में रहकर आसपास के मेडिकल स्टोर के पते पर पार्सल के जरिये ड्रग्स मंगाते थे, और पार्सल मेडिकल स्टोर पर पहुँचने से पहले रिसीव कर लिया करते थे। करीब पिछले 5 दिनों से वह हरिद्वार शिवालिकनगर के एक होटल में रूम लेकर रह रहे थे और पास के मेडिकल स्टोर के पते पर 3 पार्सल मंगाए थे। जिसे सिडकुल क्षेत्र में बेचने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पार्सल के अंदर निकली दवाइयों को ड्रग्स निरीक्षक से चेक कराया गया, जिन्होंने पार्सल में मौजूद ड्रग्स को प्रतिबंधित बताया। वही तस्करों के कब्जे से काफी संख्या में सन्दिग्ध मोबाइल फोन, सिम कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद हुए है, जिनकी जानकारी नही जुटाई जा रही है। साथ ही जिस स्थान से पार्सल मंगाया गया है उस संम्बध में भी जानकारी इकठ्ठा की जा ही है। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
बरामदगी…….
1.Nitrazepam tablet IP
NITRAVET-10….300 tablet
2.codeine phosphate… 20 bottle..
3. Mobile phone…10 (विभिन्न कंपनी )
4.ATM cards…. 19 (विभिन्न बैंक )
—————————————
पुलिस टीम…..
1. उ0नि0 इंद्र सिंह
2-उ0नि0 मनीषा नेगी
3- का0 दीपक दानू
4- का0 गजेन्द्र
5. का0 संतोष Rawat
6. का 0 सुरेंद्र चैहान
—————————
“टीम कोतवाली रानीपुर….
1. Si अनुरोध व्यास
2. Hc प्रदीप कुमार
3. का 0 दिनेश, गोपाल, अमित राणा..
—————————————-
“कप्तान के निर्देशों का असर, शराब और बीयर की खेप पकड़ी….
देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सीमावर्ती इलाकों Interstate border’s पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने व बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों और वाहनों पर 24 घंटे सतर्क निगरानी रखने के निर्देश सभी संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए थे। जिसके चलते कुल्हाल चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कोडा कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को भगा दिया, जिस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके 4 किलोमीटर की दूरी पर उसे पकड़ लिया, वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन को छोड़कर फरार हो गये। गाड़ी को चैक करने पर उसमें 08 पेटी बियर और 15 पेटी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। पुलिस ने मौके से गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया है।