पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस लाइन की होली में जमकर अबीर और गुलाल उड़ा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जहां गढ़वाली गीतों पर धमाल मचाया। वहीं, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व एसडीएम मनीष कुमार सिंह, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर समेत अधीनस्थों ने “जमालू कुड्डू” पर कमाल की परफॉर्मेंस दी। कई अधिकारियों ने बॉबी देओल की तरह सिर पर गिलास रखकर ठुमके के भी लगाए। इस दौरान जवानों ने पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल को कंधों पर उठाकर डान्स किया। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पिचकारी के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से रंगों की बरसात हुई। कुल मिलाकर हर कोई होली के रंग में सराबोर नजर आया। सभी ने मिलकर शानदार व्यंजनों का ज़ायका लिया। जीआरपी की पुलिस कप्तान सरिता डोबाल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात नताशा सिंह समेत पुलिस प्रशासन की महिला अधिकारियों ने भी होली कार्यक्रम में भरपूर भागीदारी करते हुए लुत्फ उठाया।वहीं, दूसरी तरफ मामूली कहासुनी, झगड़ा और मारपीट की घटनाओं को छोड़ दें तो जिले भर में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। मिश्रित आबादी और संवेदनशील इलाकों में पुलिस पूरे समय मुस्तैद रही। आमजन की होली सुरक्षित संपन्न करने के बाद थाना कोतवालियों में पुलिसकर्मी मंगलवार को होली मनाएंगे।