पुलिस लाइन में जमकर उड़ा गुलाल, थाना-कोतवाली में डीजे की धुन पर लगे ठुमके..
सबका त्यौहार सकुशल मनवाने के बाद होली के रंगों में सराबोर हुई खाकी, कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की अगुवाई में चढ़ा खुमार..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने रंगों की बौछार के बीच होली का आनंद लिया। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। माहौल में रंग, उमंग और भाईचारे का ऐसा रंग घुला कि हर कोई मस्ती में सराबोर नजर आया। वहीं, थाने कोतवाली में पुलिसकर्मी ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी जितेंद्र मेहरा, एसपी जितेंद्र चौधरी, आईपीएस कुश मिश्रा, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी,
सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ यातायात राकेश रावत
और सुरेंद्र बलूनी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन में शामिल हुए।
————————————-
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की चौकसी रही काबिले-तारीफ…..इस बार होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ने से पुलिस के लिए चुनौती और भी बड़ी थी। जनपद के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ाई थी।
मुस्लिम समाज ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए जुमा की नमाज का समय बदल दिया, वहीं हिंदू समाज ने भी नमाज के दौरान डीजे की आवाज को बंद कर सौहार्द का परिचय दिया।
पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला,
एसपी देहात शेखर सुयाल समेत सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। फ्लैग मार्च,
ड्रोन कैमरों की निगरानी और सोशल मीडिया पर विशेष मॉनिटरिंग के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
————————————-
एसएसपी ने दी पुलिसकर्मियों को शाबाशी…..होली के आयोजन के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने पूरे समर्पण और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, जिसके कारण त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो पाया।
एसएसपी ने कहा, “हरिद्वार पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सामाजिक सौहार्द का जो उदाहरण पेश किया है, वह प्रशंसनीय है।
आने वाले समय में भी हमें इसी समर्पण के साथ काम करते रहना है। “इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटते हुए खुशियों का आदान-प्रदान किया।
पुलिस लाइन का माहौल उमंग और उल्लास से सराबोर हो गया, जहां डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने खुलकर थिरकते हुए अपने तनाव को भुला दिया।