अपराधहरिद्वार

“दिनदहाड़े कनखल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, तीन बाइक सवारों ने तीन जगह की हवाई फायरिंग– मचाई दहशत, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र सोमवार दोपहर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। दिनदहाड़े तीन बाइक सवार युवकों ने इलाके के अलग-अलग हिस्सों में खुलेआम हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। पहले जगजीतपुर पुलिया के पास, फिर फुटबॉल ग्राउंड के पास और उसके बाद वाल्मीकि बस्ती की गलियों में गोलियां चलाकर आरोपी फरार हो गए। लगातार तीन स्थानों पर हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले बाइक से आए तीन युवक जगजीतपुर पुलिया के पास रुके। पीछे बैठे एक युवक ने मोबाइल की दुकान के बाहर उतरकर अचानक पिस्टल निकालते हुए ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। कुछ ही सेकेंड में युवक वापस बाइक पर चढ़ा और साथी युवकों संग वहां से फरार हो गया।इसी दौरान थोड़ी दूरी पर फुटबॉल ग्राउंड के पास और उसके बाद वाल्मीकि बस्ती की गलियों में भी आरोपियों ने चलते-चलते बाइक से गोलियां दागीं। वारदात इतनी अचानक हुई कि राहगीर और दुकानदार सहमकर इधर-उधर भागे। गोलियों की आवाज से आसपास का इलाका दहशत से कांप उठा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह फोर्स संग मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में तीन युवक बाइक से आते और फायरिंग करते साफ दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि युवकों की उम्र कम लग रही है और उनके नाबालिग होने की आशंका है।एसपी सिटी पंकज गैरोला भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता देखते हुए टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!