हरिद्वार

लगाने थे खूबसूरती में चार चांद, बन गया बदनुमा दाग..

दरगाह प्रशासन के नकारेपन की भेंट चढ़ा फौव्वारा चौक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर को खूबसूरत बनाने के लिए लाखों करोड़ों खर्च किए जाते है लेकिन उन खूबसूरत स्थलों की देखरेख ना होने के कारण ये स्थल कलियर की खूबसूरती पर बदनुमा दाग बनकर रह जाते है। ऐसा ही एक स्थान है फव्वारा चौक, जहा मोटी रकम खर्च कर एक खूबसूरत फव्वारा बनाया गया था, जिसके बाद इस चौक का नाम “फव्वारा चौक” रखा गया था। लेकिन बिडम्बना ये है कि वर्तमान में सिर्फ यह जगह नाम की रह गई है जबकि खूबसूरत फव्वारा लापरवाह अधिकारियों की भेंट चढ़ता हुआ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। खूबसूरत दिखने वाला ये फव्वारा गंदगी का ठिकाना बन चुका है, और कुछ लालची दुकानदारों के स्टोर रूप में काम कर रहा है। बंद पड़े फव्वारे में दुकानदारों ने अपना फालतू का सामना रखा है जिससे चौक के बीचों बीच गंदगी का नजारा आम हो रहा है। फव्वारे के अंदर गंदा पानी और कूड़ा करकट होने से मक्की मच्छर भी उतपन्न हो रहे है, जो जान लेवा संक्रमण की वजह बन सकते है। इसके अलावा फव्वारे के चारों ओर अतिक्रमण और बाइको की पार्किंग राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। इस फव्वारे पर मोटी रकम इसलिए खर्च की गई थी ताकि ये आकर्षक का केंद्र बने, फव्वारे के चारों ओर रंगबिरंगी लाइटें लगाई गई थी, बाकायदा पानी का कनेक्शन किया गया था, खूबसूरत टाइल्स लगाकर तैयार हुआ ये फव्वारा कुछ समय बाद ही बदहाल हो गया, दरगाह प्रशासन यदि ऐसे स्थानों जहा मोटी रकम खूबसूरती पर लगाई गई हो उनकी देखरेख करे तो पैसे का दुरुपयोग होने से बचाया जा सकता है और जिस मकसद के लिए ये कार्य किए गए है वो भी पूरे हो सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!