पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक युवक ने विकासनगर देहरादून के एक हकीम पर लालच देकर उसके माता-पिता का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने का आरोप लगाया है। युवक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ मीरपुर का निवासी है। युवक का परिवार मूल रूप से शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
उसने रानीपुर कोतवाली में आरोपी हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————————————-
जमीन व पैसे का लालच देने का आरोप…..
ग्राम गढ़ मीरपुर निवासी कुंदन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता चरण सिंह और माता संगीता बीमारी के चलते विकासनगर देहरादून में हकीम के पास इलाज कराने के लिए जाते रहते थे।
बताया कि हकीम मुफ्ती आदिल पुत्र रिफाकत हाल निवासी पुलिस चौकी के बराबर विकासनगर में रहता है। जोकि मुफ्ती यानि मुस्लिम धर्मगुरु भी है। युवक का आरोप है कि हकीम ने माता-पिता को धन व जमीन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराकर इन्हें मुसलमान (इस्लाम धर्म) बना दिया।
युवक ने आरोप लगाया कि मौलाना पहले भी गरीब व अनपढ़ लोगों को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराता आ रहा है और बहुत शातिर किस्म का आदमी हैं। जिससे मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
10 साल से हरिद्वार रह रहा परिवार
युवक का परिवार मूल रूप से शामली का रहने वाला है और 10 साल से हरिद्वार के गढ़मीरपुर गांव में रहता आ रहा है। युवक के एक भाई की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरा भाई नशे का आदी है और पड़ोसी के घर में आग लगाने के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी मां को कमर दर्द की शिकायत थी। इसलिए पिछली सर्दियों के दिनों मे उसके पिता उसकी मां को लेकर हकीम के पास गए थे। हकीम ने खाने के लिए चूरन दी थी। जिससे उसकी मां को आराम भी हो गया था। लेकिन पिताजी ने भी चूरन खाई और कुछ दिन से वह अल्लाह अल्लाह करने लगे। तब उन्हें धर्म परिवर्तन का शक हुआ। वहीं पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने इस मामले की हर एंगल से बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके और उसके अनुसार ही कार्रवाई हो।