हरिद्वार

“थाना सिडकुल में अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे SP सिटी और ASP सदर..

अभिलेखों की गहन जांच, माल निस्तारण व लंबित विवेचनाओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में पुलिस व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर अभय सिंह व ASP सदर निशा यादव बुधवार को अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के लिए थाना सिडकुल पहुंचे। अधिकारियों ने थाना परिसर, अभिलेखों से लेकर सरकारी उपकरणों तक हर एक व्यवस्था को बारीकी से परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात आदि का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। कार्यालय स्टाफ द्वारा अभिलेखों को सुव्यवस्थित व अद्यतन रखने की सराहना की गई। अधिकारियों ने वायरलेस सेट, कोड व संचालन से जुड़ी जानकारी कर्मियों से साझा कर इसे पुलिसिंग की रीढ़ बताया।
ऑनलाइन जीडी, IIF फॉर्म, सीसीटीएनएस कार्यों व विभिन्न पोर्टल की अद्यतन स्थिति देखकर SP सिटी ने संतोष व्यक्त किया। साथ ही लंबित विवेचनाओं, शिकायती पत्रों, वारंट तामील और निरोधात्मक कार्यवाही की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वारंटों की शत–प्रतिशत तामील और थाने में पड़े माल व मुकदमाती वाहनों के जल्द से जल्द निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने और रिकॉर्ड को अपडेट रखने पर बल दिया गया। सरकारी संपत्ति, अस्लाह-एम्यूनेशन, दंगा नियंत्रण व आपदा प्रबंधन उपकरण सही दशा में पाए गए। जवानों की शस्त्र जानकारी परखने के लिए शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया और हेड मोहर्रिर को सभी जवानों को नियमित शस्त्राभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।आगंतुक कक्ष व महिला हेल्प डेस्क में तैनात कर्मियों को आने वाले शिकायतकर्ताओं से शालीनता के साथ व्यवहार कर उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए गए। चौपाल के माध्यम से आमजन को नशे की हानियों के प्रति जागरूक करने व नशा तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रखने पर बल दिया गया।अंत में अधिकारीगण ने अधि0/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निस्तारित किया। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एएसपी निशा यादव का यह निरीक्षण पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मौके पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर सहित थाना स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!