हल्का-लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, किसानों ने तहसील में दिया धरना..
पंच👊नामा-भगवानपुर: हल्का लेखपाल पर रिश्वत मांगने और काम ना करने का आरोप लगाते हुए भाकियू किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए, एसडीएम से वार्ता के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर के दरियापुर दयालपुर क्षेत्र हल्का लेखपाल मोहित पर खसरा खतौनी न मिलने व भूमि पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन “पदम् सिंह रोड” गुट के किसान नेता नाजिम व संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में कई दर्जन किसान भगवानपुर तहसील पहुँचे जहा लेखपाल को हटाने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया।
मामला बढ़ता देख एसडीएम किसानों से वार्ता करने पहुँचे जहा दोनो के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, किसान हल्का लेखपाल को हटाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम लेखपाल की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर धूम सिंह, छोटन, महेंद्र सिंह, मुबारक अली आदि मौजूद रहे।