पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश भर में जनहित के मुद्दों पर आंदोलन करने वाले सुराज सेवा दल ने हरिद्वार तहसील में हल्ला बोल करते हुए आम जनता के मुद्दों पर आवाज बुलंद की। अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जनता को राहत देने की मांग की गई।सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष रमेश जोशी ने मांग करते हुए कहा कि सहारा निवेशकों का पैसा लौटाया जाए और जब रजिस्ट्री पर रोक लगा दी तो कार्य पर भी प्रतिबंध किया जाए और नक्शा निरस्त किया जाए, साथ ही शराब तस्करी रोकी जाए और लाचार कानून व्यवस्था मजबूत की जाए व सरकारी नंबरों पर आने वाली कॉल उच्च अधिकारी रिसीव करें। शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त किया जाए, सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल अनिवार्य किया जाए। सत्यम कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी में बहाल किया जाए व hp मैनेजर को बर्खास्त किया जाए, और उत्तराखंड से स्थानांतरण किया जाए अन्यथा टैक्स को रिकवर किया जाए। वही ऊर्जा प्रदेश में बिजली के दाम घटाए जाए और आम जनता को सुविधा प्रदान की जाए। आयुष्मान कार्ड को खंडूरी जी के शासनकाल में बने स्वास्थ्य कार्ड की तरह बनाया जाए ताकि मरीज को जाते ही उपचार मिल सके और वह समस्त अस्पतालों में लागू किया जाए। रुड़की मेयर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय, समेत विभिन्न मांगों को लेकर हल्ला बोला गया।