नाजिम त्यागी के आवास पर हंस फाउंडेशन की ओर से लगाया गया “नेत्र जांच” शिविर..
सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ, चश्मे और दवाइयां भी दी गई निःशुल्क..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: आंखों की समस्याओं के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से पूर्व सभासद नाजिम त्यागी के आवास पर एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिविर का लाभ उठाया और नजर के चश्मे व दवाइयां निःशुल्क हासिल की। कुछ रोगियों को सर्जरी के लिए अस्पताल बुलाया गया।पिरान कलियर नगरपंचायत के पूर्व सभासद व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख, भावी चेयरमैन पद के उम्मीदवार नाजिम त्यागी के प्रयासों के हंस फाउंडेशन की ओर से एक निःशुल्क जांच शिविर उनके आवास पर लगाया गया। शिविर में करीब 140 लोगो ने निशुल्क आंखों की जांच कराई, जिन्हें चश्मे और दवाइयां भी निःशुल्क दी गई। इसके साथ ही करीब 12 लोगो को आंखे बनवाने के लिए और 6 लोगो को सर्जरी के लिए अस्पताल बुलाया गया। नाजिम त्यागी ने बताया वह अपने क्षेत्र में लगातार इस तरह के कैम्प लगवाते रहते है जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने बताया कैम्प में हंस फाउंडेशन के डॉक्टर हितेश, शाहिद, सुरेश व विनीत ने लोगों की आंखों जांच की और उन्हें आंखों की बीमारियों से सम्बंधित बताते हुए उसके उपाय बताए साथ ही समय समय पर आंखों की जांच के लिए डॉक्टर के मशविरा की सलाह दी। नाजिम त्यागी ने बताया इस कैम्प में सैकड़ो लोगो ने फायदा उठाया है, ये जनसेवा वह निस्वार्थ भाव से करते है, जिससे उन्हें दिली सुकून मिलता है।