हरिद्वार

हरेला पर्व: डीएम-एसएसपी और सेनानायक से लेकर जवानों ने लगाये पौधे, कांवड़ मेले से उठी पर्यावरण संरक्षण की अलख, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक हरेला पर्व इस वर्ष हरिद्वार जनपद में विशेष उत्साह और व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाया गया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत जिले में हरेला पर्व के अवसर पर हजारों पौधे रोपे गए, जिसमें प्रशासन, पुलिस और जनसामान्य ने मिलकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।
————————————-
जिलाधिकारी ने दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश, पत्नी संग किया वृक्षारोपण…..हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में तीन विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं फावड़ा चलाकर पौधारोपण किया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की औपचारिक शुरुआत की।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस पर्व पर जनपद में 20 हजार पौधे रोपे गए हैं, जबकि इस वर्ष 4.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा, “हरेला केवल पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है। पर्यावरण संतुलन और जल स्रोतों के संरक्षण हेतु हमें वृक्षों से जुड़ाव बढ़ाना होगा।इस अवसर पर जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे। “मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान” थीम पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
————————————-
झमाझम बारिश में एसएसपी ने किया पौधारोपण, जवानों को किया प्रेरित…..हरिद्वार पुलिस लाइन रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में झमाझम बारिश के बीच हरेला पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने मिलकर लगभग 400 फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया।एसएसपी ने कहा, “वृक्ष केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि स्वच्छ व सुरक्षित जीवन का आधार हैं। हम सबको अपने कार्यस्थल और आस-पास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना चाहिए। हर जवान कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल करे।“पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर, यातायात, पुलिस लाइन, कार्यालय, लक्सर सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस आयोजन में सम्मिलित रहे।जनपद के सभी थानों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
————————————-
जीआरपी परिसर में सजी हरियाली, कप्तान तृप्ति भट्ट ने जामुन का पौधा लगाकर किया संदेश प्रसारित….उत्तराखंड के हरेला पर्व को त्योहार की तरह मनाते हुए जीआरपी हरिद्वार परिसर में वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट (IPS) ने जामुन का पौधा लगाकर अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान एएसपी अरुणा भारती ने अमरूद का पौधा रोपा।पर्व के अवसर पर जवानों ने आम, नीम, आंवला, अमलतास, अर्जुन, कनेर, नींबू व पापड़ी जैसे 300 से अधिक पौधे रोपित किए। इसके साथ ही जीआरपी परिसर एवं आवासीय क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया।कप्तान तृप्ति भट्ट ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “हरेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर जवान ‘एक पौंधा मां के नाम’ लगाकर उसे संरक्षण का वचन दे, यही प्रकृति से सामंजस्य की ओर हमारा कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!