
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि खुलेआम हत्या की धमकी भी दी।
मामले को गंभीर मानते हुए जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी ने शहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 23 नवंबर की शाम श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई थीं। कॉलर की धमकियों से अखाड़े के साधु-संतों में चिंता और रोष का माहौल बन गया है।
श्रीमहंत महेश पुरी ने बताया कि धमकी देने वाले नंबरों से बार-बार कॉल किए जा रहे हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि किसी साजिश के तहत संत को डराने की कोशिश की जा रही है। घटना के समय हरि गिरि महाराज धार्मिक यात्रा पर थे, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई।
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में संबंधित मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल, लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



