चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए हरिद्वार व बिजनौर के पुलिस प्रशासन ने मिलाया हाथ, बॉर्डर पर की सयुंक्त चेकिंग..
गड़बड़ी फैलाने वालों और नशा तस्करों पर मिलकर कसेंगे नकेल, बॉर्डर पर दोनों तरफ बढ़ी चौकसी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार व बिजनौर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर श्यामपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की तलाशी लेकर आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। चुनाव को देखते हुए बॉर्डर एरिया में आपसी तालमेल पर जोर दिया गया।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ सीटोें पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।
बॉर्डर क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर कायम रखने के लिए मंगलवार को दोनों राज्यों के सीमावर्ती पुलिस प्रशासन की टीम चिड़ियापुर बॉर्डर पहुंची और संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
आने जाने वाले वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। तय हुआ कि चुनाव में कोई भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए दोनों राज्यों का पुलिस प्रशासन टीम की तरह काम करेगा।
टीम में एसडीएम हरिद्वार अजय सिंह सिंह, एसडीएम नजीबाबाद कुंवर बहादुर सिंह, सीओ सिटी हरिद्वार जूही मनराल, सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसओ मंडावली विकास कुमार आदि शामिल रहे।